News & Event Detail
हाड़ौती अहीर सभा व राजस्थान युवा यादव महासभा के तत्वावधान में अष्टम यादव युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह दिनाँक 16 जनवरी 2022 रविवार को प्रात: 11 बजे से निर्माणाधीन श्रीकृष्ण यादव सामुदायिक भवन श्रीनाथ पुरम कोटा में अयोजित किया जा रहा है। आप सभी समाज बंधु इस समारोह में सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
Date : 01/Dec/2021
Download file
हाड़ौती अहीर सभा व राजस्थान युवा यादव महासभा के तत्वावधान में अष्टम यादव युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह दिनाँक 16 जनवरी 2022 रविवार को प्रात: 11 बजे से निर्माणाधीन श्रीकृष्ण यादव सामुदायिक भवन श्रीनाथ पुरम कोटा में अयोजित किया जा रहा है।
आप सभी समाज बंधु इस समारोह में सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
अपने योग्य संतानों व प्रतिभाओं का 10 जनवरी 2022 से पूर्व अवश्य पंजीकरण करवाएं।
News & Event Images