अहीर समाज का परिचय सम्मेलन स्थगित =-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-= आदरणीय बन्थुवर सादर जय श्री कृष्णा वर्तमान में चल रही आर्थिक समस्याओं के चलते 20 नवम्बर को होने वाले परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को स्थगित करके आगामी नववर्ष में दिनांक 1 जनवरी 2017 रविवार को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जायेगा। तथा पंजियन 25 दिसम्बर 2016 तक प्राप्त किये जायेंगे। आप सभी को हुई असुविधा के लिए खेद है।
सत्येन्द्र यादव संयोजक