21 दिसम्बर 2014, रविवार प्रातः 11 बजे श्रीकृष्ण छात्रावास परिसर में यादव समाज की एक अति आवश्यक बैठक रखी गई है, जिसमें (i) समाज की दशा व दिशा - भावी नैत्रत्व पर विचार , (ii) यादव समाज की सत्ता एंव सगठन में हो रही अनदेखी पर चर्चा, (iii) पिछले दिनों जयपुर स्थित श्रीकृष्ण छात्रावास में हुई घटनाओं पर विचार तथा भावी प्रबन्धन रणनीति की रूपरेखा, (iv) श्रीकृष्ण छात्रावास के पास आवन्टित अतिरिक्त भुखण्ड के उपयोग पर चर्चा - में सम्मिलित/उपस्थित होकर अपने अमुल्य सुझाव देने हेतु सभी समाज बन्धुओं से आग्रह/अपील करता हूँ। डाॅ़ करण सिंह यादव अध्यक्ष राजस्थान यादव महासभा